(अपडेट) वेलकम व ज्योति नगर गोलीकांड में तीन नाबालिग को दबोचा

नई दिल्ली, 9 नवंबर (हि.स.)। उत्तर पूर्वी जिले में बीती शुक्रवार रात तीन नाबालिगों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर जमकर आतंक मचाया। आरोपितों ने जिले के वेलकम व ज्योति नगर इलाके में करीब 10 राउंड गोलीबारी की, जिसमें गोली लगने से 24 वर्षीय एक युवक नदीम उर्फ बॉबी की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति शाहनवाज घायल हो गया। हालांकि वारदात के बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और वारदात के कुछ ही घंटों के भीतर तीनों नाबालिगों को जिले की एएटीएस टीम ने दबोच लिया।

उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी राकेश पावरिया ने बताया कि टीम ने आरोपितों के पास से दो पिस्टल, तमंचा, छह कारतूस, वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल, लूटी हुई स्कूटी व कारतूस के नौ खोखे बरामद किए हैं। पुलिस पकड़े गये नाबालिग आरोपितों से पूछताछ कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उनमें से दो आरोपितों ने नदीम से ब्याज पर कुछ रुपये उधार ले रखे थे और वे रुपये उसने नदीम को ब्याज के साथ वापस भी कर दिए थे। इसके बावजूद नदीम रुपये के लिए अब भी उन्हें परेशान करता रहता था और उधार चुकाने के बाद अतिरिक्त ब्याज मांग रहा था। इससे छुटकारा पाने के लिए आरोपितों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसकी हत्या कर दी। ज्योति नगर गोलीबारी में आरोपितों ने बताया कि इस वारदात को उन्होंने कुछ स्थानीय अपराधियों के इशारे पर अंजाम दिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों द्वारा बताए गये कारणों की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर