![](/Content/PostImages/7bc31dbf880d763bd8945b3638eb6b88_1552403447.jpg)
कोरबा, 11 फरवरी (हि. स.)। शहर की एक बुजुर्ग महिला ने आज मंगलवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा है कि, जब मैं मतदान कर सकती हूं तो आप क्यों नहीं।
उल्लेखनीय है कि, कोरबा के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल की माता कमला देवी अग्रवाल ने 90 वर्ष की उम्र में अपने मतदान का उपयोग किया। साथ ही सभी मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील की है ।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी