सोनीपत, 3 नवंबर (हि.स.)। लोकतंत्र
के महापर्व को लेकर हरियाणा में काम करने वाले बिहार के मतदाताओं में भारी उत्साह देखा
गया। सोमवार को सोनीपत रेलवे स्टेशन से हजारों की संख्या में मतदाताओं को बिहार रवाना
किया गया। विशेष रेलगाड़ी को भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र कौशिक ने हरी झंडी दिखाकर
रवाना किया। इस दौरान स्टेशन परिसर में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता था।
भाजपा
कार्यकर्ताओं ने बिहार जाने वाले मतदाताओं के लिए यात्रा संबंधी सभी व्यवस्थाओं में
सहयोग किया। स्टेशन पर पानी, भोजन और टिकट व्यवस्था में पार्टी कार्यकर्ताओं की सक्रिय
भूमिका रही। उनका कहना था कि बिहार में लोकतंत्र के इस पर्व पर हर व्यक्ति को अपने
मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
वरिष्ठ
नेता आजाद सिंह नेहरा, जिला महामंत्री नीरज ठरू, तरुण देविदास, नरेंद्र भारती, सोनिया
मोर और मोनिका दहिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने बिहार जाने
वालों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर मतदाता लोकतंत्र की रीढ़ है और उसका एक-एक
वोट देश के भविष्य की दिशा तय करेगा। सोनीपत स्टेशन से रवाना होती विशेष रेलगाड़ी में
उत्साह और देशभक्ति का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया जहां हर चेहरा लोकतंत्र के प्रति
आस्था और जिम्मेदारी से भरा नजर आया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



