मानव कल्याण में मील का पत्थर साबित होगी इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविरों की यह श्रृंखला : सांसद जयपुर
- Admin Admin
- Jan 06, 2025
जयपुर, 6 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान स्वास्थ्य सेवा अभियान के तहत विश्व इलेक्ट्रोपैथी दिवस एवं काउंट सीजर मेटी जी के 216 वें जन्मदिन के अवसर पर 216 नि:शुल्क इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविरों की श्रंखला में 127वां इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविर नया खेड़ा, विद्याधरनगर में आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि जयपुर सांसद मंजू शर्मा रहीं। समारोह की अध्यक्षता इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष हेमंत सेठिया ने की। यह आयोजन जगदम्बा मातेश्वरी मंदिर समिति, नया खेड़ा एवं सेठिया एजुकेशन एंड रिसर्च सोसायटी के सहयोग से आयोजित किया गया। सांसद मंजू शर्मा स्वयं इस चिकित्सा शिविर की पहली लाभार्थी रहीं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने आज के दौर में इलेक्ट्रोपैथी की महत्वता बताई और उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के उस बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने बताया था कि वे स्वयं इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति के लाभार्थी हैं। उपराष्ट्रपति धनकड़ ने बताया था कि उनका गॉलब्लेडर स्टोन भी इन्ही दवाओं से ठीक हुआ था।
शर्मा ने कहा कि इलेक्ट्रोपैथी एक हानि रहित चिकित्सा पद्दति है और कई असाध्य रोगों में कारगर है। एलोपैथी चिकित्सा पद्धति के लाभ के साथ साथ नुकसान भी है। ऐसे में ये चिकित्सा शिविर इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्दति के बारे में जागरूकता फैलाने के साथ साथ मानव जाति के कल्याण में मील का पत्थर साबित होगा।
शिविर में 300 से अधिक रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया। कार्यक्रम के समन्वयक अशोक जिंदल रहे। विशिष्ट सहयोगी ताराचंद शर्मा, राजेश पोद्दार, अनिल सोनी, यतेंद्र सिंह चौहान, भानु अग्रवाल, दीनदयाल नाटाणी, राजीव नंदा, भंवर सिंह, नवरत्न सिंह और हरिओम सिंह रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव