गोलाघाट (असम), 17 नवंबर (हि.स.)। गोलाघाट जिले के मरंगी के दो नंबर बालीजान काठनी बस्ती में कुआं में फंसने के बाद से ही वन विभा और स्थानीय लोग जंगली हाथी को निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस एवं वन विभाग ने रविवार को बताया कि जंगली हाथी का एक झुंड बीती रात इलाके में खाद्य की तलाश में पहुंचा था। इसी दौरान एक हाथी काफी लंबे समय से व्यवहार नहीं हो रहे कुएं में जा फंसा।
जानकारी मिलते ही मौके पर वन विभाग की एक टीम पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से वन विभाग की टीम जंगली हाथी को कुएं से बाहर निकालने की पूरी कोशिश कर रही है। अंतिम सूचना मिलने तक हाथी को कुआं से बाहर नहीं निकाला जा सका था। वही हाथिय़ों का झुंड गांव के पास में होने की वजह से लोगों के बीच दहशत का माहौल है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी