नई दिल्ली, 01 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में देश की पहली इंडियन पिकलबॉल लीग (आईपीबीएल) सीजन-1 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी टीमों और खिलाड़ियों को ढेरों शुभकामनाएं दीं।
इस लीग में छह टीमें भाग लेंगी जिसमें हैदराबाद रॉयल्स, बेंगलुरु ब्लास्टर्स, मुंबई स्मैशर्स, चेन्नई सुपर वॉरियर्स, लखनऊ लेपर्ड्स और कैपिटल वॉरियर्स गुड़गांव शामिल हैं।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसमें शामिल सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि भारत हमेशा से एक खेलप्रेमी देश रहा है और आज हर भारतीय नए खेल खोजना चाहता है। हमारे खेल पारिस्थितिकी तंत्र में अब एक नया खेल जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार सभी को आश्वासन देता है कि दिल्ली के स्कूलों में भी पिकलबॉल शुरू करेंगे, ताकि यह हमारे युवाओं के लिए एक और सफल खेल बन जाए।
गुप्ता ने कहा कि 1 से 7 दिसंबर तक इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के केडी जाधव इंडोर हॉल में आयोजित यह सप्ताह-भर का आयोजन भारत की पहली प्रोफेशनल पिकलबॉल लीग को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्थापित करेगा।
उन्होंने कहा कि द टाइम्स ग्रुप द्वारा लॉन्च की गई इंडियन पिकलबॉल लीग भारत की आधिकारिक और एकमात्र राष्ट्रीय लीग है। लीग पिकलबॉल एसोसिएशन द्वारा स्वीकृत और भारत सरकार के खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी



