दिल्ली कैपिटल्स के 'डीसी स्कूल कप' का शुभारंभ, दिल्ली में उभरती क्रिकेट प्रतिभाओं को मिलेगा बड़ा मंच
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
नई दिल्ली, 08 दिसंबर (हि.स.)। जेएसडब्ल्यू–जीएमआर के सह-स्वामित्व वाली आईपीएल फ्रेंचाइज़ी दिल्ली कैपिटल्स के 'डीसी स्कूल कप' का आज शुभारंभ हुआ। यह एक नया इंटर-स्कूल टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट है, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जमीनी स्तर पर क्रिकेट प्रतिभाओं को पहचानना और निखारना है।
दो सप्ताह लंबे टूर्नामेंट का आयोजन 23 दिसंबर तक किया जाएगा। शुरुआती मुकाबले जीएमआर एयरोसिटी ग्राउंड पर होंगे, जबकि टूर्नामेंट का भव्य फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, जो स्कूली खिलाड़ियों के लिए किसी सपने के सच होने जैसा अनुभव होगा।
18 स्कूलों की भागीदारी, लड़कियों के लिए भी विशेष टूर्नामेंट
डीसी स्कूल कप के उद्घाटन संस्करण में दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों के 18 स्कूल भाग ले रहे हैं। इसमें 16 लड़कों की टीमें और 4 लड़कियों की टीमें शामिल हैं। महिलाओं के क्रिकेट में बढ़ते उत्साह को देखते हुए लड़कियों के लिए अलग टूर्नामेंट की शुरुआत की गई है, जिससे युवा बालिकाओं को प्रतिस्पर्धी मंच मिल सके और महिला क्रिकेट को जमीनी स्तर पर मजबूती मिले। फाइनल मुकाबले को यादगार बनाने के लिए लाइव कमेंट्री, विशेष मेहमानों की मौजूदगी और स्टेडियम जैसा माहौल तैयार किया जाएगा।
दिल्ली कैपिटल्स के सीईओ सुनील गुप्ता ने कहा, “दिल्ली कैपिटल्स में हमारा लक्ष्य युवा खिलाड़ियों के लिए ‘पाथवे टू एक्सीलेंस’ तैयार करना है और डीसी स्कूल कप उसी दिशा में एक अहम कदम है। यह पहल न सिर्फ स्कूल स्तर पर क्रिकेट को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि दिल्ली शहर के साथ हमारे जुड़ाव को भी और मजबूत बनाएगी।” उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली में स्कूल क्रिकेट की एक मजबूत पहचान है। इस टूर्नामेंट के ज़रिए हम उस भावना को सेलिब्रेट करना चाहते हैं और युवा खिलाड़ियों को वह मंच देना चाहते हैं, जिसके वे हकदार हैं।”
टूर्नामेंट का प्रारूप
लड़कों का टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में होगा
16 टीमों को चार-चार टीमों के चार समूहों में बांटा गया है। प्रत्येक समूह की शीर्ष टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। कुल 27 मैच 10 कार्य दिवसों में दो मैदानों पर खेले जाएंगे। दोनों वर्गों (लड़के और लड़कियां) के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को राज्य स्तर की ट्रायल प्रक्रिया में सीधे भाग लेने का मौका मिलेगा, जिससे दिल्ली क्रिकेट के लिए एक मजबूत टैलेंट पाइपलाइन तैयार होगी।
पहले दिन के नतीजे
टूर्नामेंट के पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, गुरुग्राम ने ज्ञान भारती स्कूल को 6 विकेट से हराया। लक्ष्य का पीछा करते हुए धवल शाह ने 35 गेंदों पर नाबाद 50 रन की शानदार पारी खेली।
दूसरे मैच में अमेरिकन एडु ग्लोबल स्कूल ने डीपीएस, मथुरा रोड को 36 रन से मात दी। अंश चौधरी ने 61 गेंदों पर नाबाद 70 रन बनाकर टीम को 182/3 तक पहुंचाया, जबकि गेंदबाजी में गोलू डांगी ने 2 रन देकर 2 विकेट लेकर प्रभावित किया।
भाग लेने वाले स्कूल
डीसी स्कूल कप – लड़के (16 स्कूल):
एयर फोर्स बाल भारती स्कूल (लोधी रोड), अमेरिकन एडु ग्लोबल स्कूल (गाजियाबाद), डीपीएस मथुरा रोड, डीपीएस आरके पुरम, डीपीएस वसंत कुंज, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल (वसंत विहार), द इंडियन स्कूल (सादिक नगर), कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल, लक्ष्मण पब्लिक स्कूल (हौज़ खास), मॉडर्न स्कूल (बाराखंभा रोड), मॉडर्न स्कूल (वसंत विहार), सलवान पब्लिक स्कूल (राजेंद्र नगर), सेंट मार्क्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल (द्वारका), सेंट जेवियर्स स्कूल (गुरुग्राम) और ज्ञान भारती स्कूल (साकेत)।
डीसी स्कूल कप – लड़कियां (4 स्कूल):
मॉडर्न स्कूल (बाराखंभा रोड), डीपीएस आरके पुरम, कैम्ब्रिज स्कूल (श्रीनिवासपुरी) और श्रीराम ग्लोबल स्कूल (दिल्ली वेस्ट)।
डीसी स्कूल कप के ज़रिए दिल्ली कैपिटल्स ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि भविष्य के सितारे खोजने और उन्हें तराशने की दिशा में क्लब पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे



