दिल्ली में स्कूलों की सुरक्षा को लेकर डिजास्टर रेडी स्कूल्स कैंपेन की शुरुआत
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
नई दिल्ली, 2 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली के विद्यालयों में बच्चों की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 2,082 स्कूलों में आपदा के लिए तैयार स्कूल अभियान (डिजास्टर रेडी स्कूल्स कैंपेन) की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मंत्री आशीष सूद भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि अभियान को राजधानी के सभी स्कूलों तक विस्तार देना है, ताकि हर बच्चा, हर शिक्षक और हर संस्था आपदा की स्थिति में पूरी तरह तैयार हो सके। इस अभियान के तहत प्रत्येक स्कूल अपनी आपदा प्रबंधन योजना तैयार करेगा। साथ ही नियमित मॉक ड्रिल्स आयोजित की जाएंगी ताकि बच्चों को आपात स्थिति में शांत रहकर सही कदम उठाने की ट्रेनिंग मिले। स्कूलों की टीमों को भी विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो वास्तविक संकट के समय कई जिंदगियां बचाने में मददगार साबित हो सकता है। इस महत्वपूर्ण पहल को एनडीएमए, डीडीएमए और शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है, ताकि दिल्ली का कोई भी स्कूल सुरक्षा की तैयारी में पीछे न रह जाए।
आशीष सूद ने कहा कि एनडीएमए, डीडीएमए और शिक्षा विभाग के समन्वित प्रयासों से अभियान जल्द ही सभी 5,500 से ज्यादा स्कूलों को कवर करेगा, जिससे दिल्ली के प्रत्येक बच्चे के लिए अधिक तैयार, आत्मविश्वासी और लचीला भविष्य तैयार किया जा सकेगा। अभियान के शुभारंभ के मौके पर एनडीएमए और डीडीएमए के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी



