हिसार : खाप प्रतिनिधियाें ने पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल, बोले जल्द करेंगे महापंचायत

हिसार, 8 दिसंबर (हि.स.)। जिले के हांसी उपमंडल

के गांव सिसाय में गैंगस्टर दलजीत सिहाग के समर्थन में खाप प्रतिनिधियों और किसान संगठनों

ने साेमवार काे बैठक की। यह बैठक दलजीत की पत्नी अनीता द्वारा बुलाई गई थी। बैठक में खाप व किसान

संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

बैठक में दलजीत सिहाग की पत्नी अनीता सिहाग ने

साेमवार काे कहा कि खाप और किसान संगठनों का सहयोग मिलने से उनका हौसला और बढ़ गया है। उन्होंने

आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके पति पर सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को भड़काने का

झूठा आरोप लगाकर गलत मुकदमा दर्ज किया है, जबकि दलजीत एक समाजसेवी हैं और जेल से बाहर

आने पर हमेशा सामाजिक कार्यों में जुट जाते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा संगठित

अपराध की धारा लगाने के बाद जिन व्यक्तियों को उनके पति का साथी बताया गया है, दलजीत

उन लोगों को जानता तक नहीं। दलजीत की पत्नी अनीता ने दलजीत की कथित रूप से

पुलिस द्वारा करवाई गई परेड पर भी आपत्ति जताई और कहा कि पुलिस को इस अपमानजनक कार्रवाई

के लिए माफी मांगनी चाहिए। बैठक में उपस्थित किसान व खाप प्रतिनिधियों ने बताया कि

दलजीत सिहाग मामले को लेकर जल्द ही महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, महापंचायत की तारीख

और स्थान का ऐलान जल्द किया जाएगा। बैठक में किसान नेत्री सुदेश कंडेला, दशरथ मलिक,

एकता, कैलाश मलिक, शमशेर लाडवा, विकास सीसर, राजेश सरपंच, डॉ. ओमप्रकाश धनखड़ सहित

कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर