शेयर बाजार में तेजी पर लगा ब्रेक, मामूली गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

- बाजार में गिरावट के बावजूद निवेशकों को 1.06 लाख करोड़ का मुनाफा

नई दिल्ली, 06 दिसंबर (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में पिछले पांच दिनों से जारी तेजी पर शुक्रवार को ब्रेक लग गया। आज के कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई थी। सुबह 10 बजे के करीब रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान होने के बाद बाजार की चाल में कुछ देर के लिए उतार-चढ़ाव दिखा, लेकिन इसके बाद शेयर बाजार लगातार सीमित दायरे में ही कारोबार करता रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.07 प्रतिशत और निफ्टी 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान मेटल, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी होती रही। इसके साथ ही एफएमसीजी, टेलीकॉम और पीएसयू बैंक इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए। आईटी, मीडिया और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में आज आमतौर पर तेजी का माहौल बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.60 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज शेयर बाजार में आई कमजोरी के बावजूद स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में हुई खरीदारी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 1 लाख लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 459.23 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 458.17 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.06 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा नुकसान हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,088 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,399 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,590 शेयरों में गिरावट का रुख रहा। घरेलू बाजार में 99 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,483 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,484 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 999 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 14 शेयर बढ़त के साथ और 16 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान में और 29 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 121.69 अंक की बढ़त के साथ 81,887.54 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में मामूली उतार-चढ़ाव के बाद सुबह 10 बजे के करीब रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति आते ही ये सूचकांक बिकवाली के दबाव में 259.67 अंक की कमजोरी के साथ 81,506.19 अंक तक गिर गया। इसके थोड़ी देर बाद ही खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक ने हरे निशान में वापसी कर ली। इसके बाद ये सूचकांक पूरे दिन सीमित दायरे में ही कारोबार करता रहा। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 56.74 अंक के गिरावट के साथ 81,709.12 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 21.05 अंक की तेजी के साथ 24,729.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। सुबह 10 बजे मौद्रिक नीति पेश होने के बाद ये सूचकांक भी 87.90 अंक टूट कर 24,620.50 अंक तक गिर गया, लेकिन इसके बाद खरीदारी के सपोर्ट से इसने भी थोड़ी ही देर में हरे निशान में वापसी कर ली। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 30.60 अंक की कमजोरी के साथ 24,677.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाटा मोटर्स 3.06 प्रतिशत, बजाज ऑटो 2.34 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.56 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 1.21 प्रतिशत और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.17 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, अडाणी पोर्ट्स 1.41 प्रतिशत, सिप्ला 1.39 प्रतिशत, भारती एयरटेल 1.08 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ 1.03 प्रतिशत और एशियाई पेंट्स 0.92 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

   

सम्बंधित खबर