हेरिटेज निगम की ओर से जयपुर समारोह के तहत सेंट्रल जेल में प्रभु भजन
- Admin Admin
- Nov 09, 2024
जयपुर, 9 नवंबर (हि.स.)। हेरिटेज निगम की ओर से जयपुर स्थापना के 297वें दिवस के अवसर पर घाटगेट स्थित केंद्रीय कारागार में भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महापौर कुसुम यादव ने कैदियों को क्रोध पर नियंत्रण करने का और एकाग्रता करने का संदेश दिया ताकि क्रोध को अपना शास्त्र बनाकर अपने जीवन का लक्ष्य प्राप्त करने व अपने जीवन को महान बनाने का संदेश दिया।
पार्षद रवि सैनी ने अंधे पृथ्वीराज का उदाहरण देकर कहा कि हमें विषम परिस्थितियों का मुकाबला करना चाहिए एवं अपने गुस्से को गुरु दक्षिणा में अपराध न करने का वचन देकर अपना गुरु का नाम रोशन करने का संदेश दिया।
जेल अधीक्षक राकेश मोहन शर्मा ने कहा कि हम सब एक हैं अपराध किसी से भी हो सकता है लेकिन अपराध को अपनी गलती मानकर अपनी गलती का पछतावा करके जीवन का उद्धार और कल्याण करें और गुरु वचनों को धारण करें।
इस अवसर पर वीणा कैसैट के प्रसनजीत मालू के निर्देशन मे कैलाश गुर्जर की गायन दल ने भजन गाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। गायक कैलाश गुर्जर ने काली कमली वाला... आराधना करता हूं....राजस्थानी भजन (नखरो गुजरिया को)...सिया राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में... मेरा आपकी कृपा से आदि भजन प्रस्तुत किए। इस दौरान महापौर कुसुम यादव ने कैदियों को फल वितरित किए। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त सुरेंद्र यादव, उपयुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, पार्षद हेमेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश