बांग्लादेश में शांति सेना भेजकर हिन्दू समुदाय की रक्षा करे केंद्र सरकार- महंत सेवानंद गिरी
- Admin Admin
- Dec 05, 2024
अजमेर, 5 दिसम्बर(हि.स)। बांग्लादेश में कट्टरपंथियों के हाथों लगातार नरसंहार और बेइंतहा जुल्म का शिकार हो रहे लाखों हिन्दुओं एवं इस्कॉन मंदिर के प्रमुख संत चिन्मय दास महाराज को जेल में भेजे जाने के बाद देश के करोड़ों लोगों की तरह पुष्कर का संत समाज भी बेहद गुस्से में है। यही वजह है कि आज षडदर्शन साधु समाज पुष्कर के अध्यक्ष महंत सेवानंद गिरी महाराज एवं महामंत्री महंत नंदराम शरण महाराज की अगुवाई में पुष्कर के सैकड़ों संत महात्माओं ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। उपखंड अधिकारी की अनुपस्थिति में संतों ने नायब तहसीलदार घनश्याम सिंह देवल को यह ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन में संतों ने बांग्लादेश में एक समुदाय विशेष के कट्टरपंथियों द्वारा वहां रह रहे एक करोड़ 20 लाख हिंदुओं पर और उनके पूजा स्थलों पर बर्बर हमले करने का आरोप लगाते हुए कहा की बांग्लादेश की सरकार के संरक्षण में कट्टरपंथियों द्वारा लगातार हिंदुओं की सरेआम हत्याएं की जा रही है। यहां तक की इस्कॉन मंदिर के प्रमुख स्वामी चिन्मय प्रभु जैसे संतों और उनके सेवादारों को भी झूठे मुकदमों में फंसा कर जेल में ठूसा जा रहा है। हालत इतने खराब है कि कोर्ट में उनकी पैरवी करने वाले वकीलों के साथ भी खुलेआम मारपीट की जा रही है। इतना ही नहीं हिंदू बहन बेटियों के साथ एवं छोटे-छोटे मासूम बच्चों के साथ भी कट्टर पंक्तियों की क्रूरता अब हद पार कर चुकी है। इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए बांग्लादेश में 1971 की तरह एक बार फिर शांति सेना भेजकर पीड़ित हिंदुओं की रक्षा करनी चाहिए साथ ही बांग्लादेश की सरकार के खिलाफ कट्टरपंथियों को खुलेआम संरक्षण देने के आरोप में अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में भी इस मामले को ले जाकर कार्यवाही करवाई जानी चाहिए। संतों ने मांग की कि बांग्लादेश के हिंदू समुदाय के लोगों को अपने धर्म और संस्कृति के अनुसार सुरक्षित एवं सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार मिलना चाहिए। उन्होंने ज्ञापन में प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया कि जिस तरह बांग्लादेश ने पाकिस्तान से अलग होकर अपना राष्ट्र बनाया था ठीक उसी तरह अब समय आ गया है जब बांग्लादेश के एक करोड़ 20 लाख हिंदुओं का जीवन बचाने एवं उन्हें सुरक्षित जीवन यापन करने का अवसर देने के लिए बांग्लादेश में ही एक अलग राज्य बनाकर हिन्दू आबादी को वहां बसाया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष