राजौरी के जंगल के पास एक तेंदुआ मृत पाया गया

राजौरी, 09 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक जंगल के पास एक तेंदुआ मृत पाया गया है। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी।

राजौरी-पुंछ क्षेत्र के वन्यजीव संरक्षण विभाग के वार्डन अमित शर्मा के अनुसार तेंदुए का शव रविवार को बिना किसी चोट के मिला और उसके सभी महत्वपूर्ण अंग सुरक्षित थे। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने तेंदुए को सड़क के किनारे पड़ा देखा और बाद में वन्यजीव विभाग को सूचित किया। रविवार को एक टीम को इलाके में भेजा गया था।

उन्होंने कहा कि हमने पशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजौरी के पशु चिकित्सालय में भेज दिया है। अमित शर्मा ने आगे कहा कि प्रारंभिक जांच में बीमारी को मौत का संभावित कारण बताया गया है लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही सही कारण का पता चलेगा। वन्यजीव संरक्षण विभाग ने कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है और जांच चल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर