लखनऊ में भतीजे ने चाचा की गोली मारकर की हत्या

लखनऊ, 5 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र के ताड़खेड़ा गांव में शुक्रवार शाम विवाद में चाचा की भतीजे ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी अपने बेटे के साथ फरार हो गया।

पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से मानकनगर निवासी वीरेंद्र यादव पिछले काफी समय से अपने ननिहाल दुबग्गा ताड़खेड़ा में रह रहे थे। शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे उनका भतीजा छोटे बेटे के साथ उनसे मिलने पहुंचा। उसने चाचा वीरेंद्र कुमार यादव (45) से गांव वापस चलने की बात कही।

इस पर वीरेंद्र ने मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद होने लगा और कुछ ही मिनटों में इतना बढ़ गया कि भतीजा ने तमंचे से चाचा वीरेंद्र के सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े। वही, वारदात को अंजाम देकर आरोपित बेटे के साथ फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची।

डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि परिजन और ग्रामीण घायल को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने कुछ देर बाद ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। डीसीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद की पुष्टि हुई है। आरोपी भतीजा, चाचा को अपने साथ ले जाना चाहता था। उनके मना करने पर उसने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। गांव में फोर्स तैनात करते हुए आरोपितों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / Harsh Gautam

   

सम्बंधित खबर