भांजे ने मामी और बहनों पर किया हमला, मां-बेटी को बरामदे से फेंका
- Admin Admin
- Nov 02, 2024
भरतपुर, 2 नवंबर (हि.स.)। डीग जिले के कुम्हेर थाना इलाके के सुरौता गांव में मिठाई लेकर घर में घुसे भांजे ने अपनी मामी और उसके तीन बच्चों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। भांजे ने बांक (गंडासी) से मासूम की गर्दन पर वार किए, जिससे उसकी गर्दन कट गई। जबकि मां और बेटी को छत से फेंक कर फरार हो गया। घायलों का भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में इलाज जारी है।
सीओ मनीषा गुर्जर ने बताया कि एक युवक ने महिला और उसकी दो बेटियों पर हमला किया था। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोपित सीआरपीएफ में नौकरी करता है, जिसकी पोस्टिंग और पद संबंधी जानकारी जुटाई जा रही है। घायल महिला पूनम ने बताया कि उसके पति रामवीर की मौत पहले ही हो चुकी है। आज उनका भांजा धर्मवीर भाई दूज के त्योहार के लिए घर आया था। उसके पास एक बैग था। जिसमें मिठाई के डिब्बे और कुछ कपड़े थे। उसी बैग में उसने बांक छिपाया हुआ था। पूनम और उसकी दो बेटियां और बेटा घर की पहली मंजिल पर थे। धर्मवीर ने आते ही बैग से बांक निकाला और गेट बंद कर अभिषेक पर हमला करने की कोशिश की। घटना के दौरान अभिषेक की मां पूनम, बड़ी बहन पूजा (15), छोटी बहन रूबी (12) बीच में आ गई।
पूनम ने बताया कि अभिषेक ने सीधे रूबी की गर्दन पर बांक से हमला कर दिया, जिससे उसकी गर्दन कट गई और वो लहूलुहान हो गई। जब हमने धर्मवीर को रोकने की कोशिश कि तो उसने सभी पर वार किए। आरोपित ने घटना के दौरान मां और पूजा को पहली मंजिल के बरामदे से नीचे फेंक दिया। जबकि अभिषेक ने छत पर जाकर अपनी जान बचाई और चिल्लाकर आसपास के लोगों को बुलाया। इस बीच आरोपित मौके से फरार हो गया।
आसपास के लोग मां समेत घायल बच्चों को कुम्हेर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के बाद से तीनों बच्चे सदमे में है, वहीं रूबी की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपित धर्मवीर भरतपुर के रूपवास स्थित ओडेल जाट गांव का निवासी है।
कुम्हेर थाने के एसआई पुरुषोत्तम चौधरी ने बताया कि आरोपित घटना को अंजाम देकर जब भाग रहा था। तब उसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित धर्मवीर के भी चोटें आई है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार धर्मवीर और पूनम के परिवार में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित