जींद : लोन दिलाने का झांसा देकर लगाया तीन लाखाें का  चूना

जींद, 3 दिसंबर (हि.स.)। रेलवे कर्मी को सस्ती दरों पर लोन दिलाने को झांसा देकर तीन लाख 29 हजार 92 रुपये हडपने पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव ईक्कस निवासी बिट्टू ने साइबर पोर्टल पर दर्ज शिकायत मे बताया कि गत छह नवंबर को उसके फोन पर कॉल आई।

कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को बजाज फाइनेंस से बताते हुए उससे सस्ती दरों पर लोन लेने के बारे पूछा। रुपयों की जरूरत के चलते उसने प्रोसेस के बारे में पूछा। जिसने पूरे प्रोसेस के बारे में बताया और लोन प्रोसेस की अढ़ाई हजार रुपये फीस डलवाने के लिए कहा। जिस पर उसने राशि को डाल दिया। फिर चार्ज के नाम पर 11,850 रुपये डलवा लिए। फिर 65 हजार 479 रुपये डलवा लिए। फिर आरोपित कोई न कोई बहाना बना कर चार्ज और फीस के नाम से उससे राशि डलवाते रहे। गत 12 नवंबर तक आरोपित उससे तीन लाख 29 हजार 92 रुपये हडप चुके थे। बावजूद इसके उसका लोन नही हुआ। जब उसने राशि वापस मांगी तो आरोपितों ने राशि लौटाने से भी मना कर दिया। साइबर थाना पुलिस ने बिटू की शिकायत पर अज्ञात लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर