अमेठी के टिकरी गाँव को देव गाँव बनाने का संकल्प

जिला संयोजक डॉ त्रिवेणी प्रसाद सिंह  व अन्यनशा मुक्ति का संकल्प लेने की फोटोरैली की फोटो

अमेठी, 1 दिसंबर (हि.स.)। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय शान्तिकुंज हरिद्वार में अध्यनरत देव कन्याओं व दिव्य युवाओं ने अमेठी के टिकरी गाँव में रैली निकालकर नशामुक्ति का संदेश देते हुए देव गांव बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर गाँव के सैकड़ों बच्चों, युवाओं, महिलाओं व वरिष्ठजनों ने नशामुक्त रैली में प्रतिभाग कर अपना सहयोग व समर्थन दिया।

युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार अमेठी के संयोजन में रविवार को भेंटुआ ब्लॉक के टिकरी गाँव में चलाये गये नशामुक्त भारत अभियान में एक दर्जन से अधिक लोगों ने नशा छोड़ते हुए नशीले पदार्थों का दान किया तथा रैली में शामिल सभी लोगों ने आजीवन नशामुक्त रहने का संकल्प किया।

नशा मुक्त जन जागरण यात्रा राम करन सिंह के आवास से प्रारम्भ होकर गाँव में घर-घर जनसंपर्क करते हुए बाबा राम शाह स्मारक स्थल पर समाप्त हुई।

टिकरी गाँव के वरिष्ठ नागरिक फूल सिंह के द्वारा नशामुक्ति जन जागरण यात्रा का शुभारम्भ किया गया। देव कन्याओं व गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने पूरे गांव का भ्रमण कर नशामुक्त अमेठी के संकल्प के साथ डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर, न सिर्फ नशे से होने वाले आर्थिक, शारीरिक, मानसिक, पारिवारिक और सामाजिक नुकसान के बारे में लोगों से चर्चा की बल्कि अपनी झोली फैलाकर उनसे उनकी बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गांजा, चिलम, गुटखा, शराब दान स्वरूप मांग ली और उन्हें गायत्री मंत्रोच्चार के साथ नशा न करने का संकल्प दिलाया।

इस अभियान में एक दर्जन से अधिक लोगों ने बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, शराब छोड़ने का संकल्प लिया। देव कन्या श्रद्धा ने अपने जन्म दिन पर टिकरी वासियों से उपहार स्वरूप नशा का दान माँगकर अपने विशेष दिन को यादगार बनाया। ज़िला युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह ने बताया कि आगामी 18 से 22 मार्च की तिथियों में आयोजित होने जा रहे राष्ट्र जागरण 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में नशामुक्ति संकल्प की विशेष आहुतियों के साथ नशामुक्ति संस्कार भी कराया जायेगा। उत्तर प्रदेश के सबसे विराट गायत्री महायज्ञ के प्रयाज के क्रम में गायत्री परिवार अमेठी का नशामुक्त अभियान गांव-गांव पहुंच रहा है, घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया जा रहा है व लोगों को नशे की बुराई छोड़ने का संकल्प दिलाया जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक राम करन सिंह ने कहा कि मानव जीवन की सार्थकता तभी है जब हम व्यसन से दूर रहते हुए श्रेष्ठ मार्ग पर चलते हुए अपने सौभाग्य को जगायें।

जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने टिकरी को देव गाँव बनाने के विषय में विस्तार से चर्चा करते हुए ग्रामवासियों को आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेने हेतु प्रेरित किया। आज के इस अभियान में बच्चों और महिलाओं की उत्साहजनक भागीदारी रही। गाँव की महिलाओं ने इस अभियान पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हाथों में नशामुक्त अभियान की तख़्तियाँ लेकर अपना भरपूर समर्थन देने की बात कही।

देव संस्कृति विश्वविद्यालय की देव कन्याओं की टोली में अनुश्री शर्मा, श्रद्धा श्रीवास्तव, स्नेहल गुंबर, ज्योति चौधरी, सजल जायसवाल, कुमकुम साहू व दिव्य युवा उज्ज्वल शर्मा एवं लक्ष्य प्रताप के साथ गायत्री शक्तिपीठ अमेठी की देव कन्यान्यें कविता शर्मा, सविता शर्मा व कोमल मिश्रा शामिल रहीं। देव कन्याओं ने प्रज्ञा गीत “नशा न करना मान लो कहना, प्यारे भाई बहना, होगी बड़ी खराबी” के माध्यम से टिकरी के लोगों को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी। नशामुक्ति जन जागरण यात्रा में शामिल बच्चों और युवाओं के हाथों के हाथों में नशा छोड़ने की प्रेरणा देने वाली तख्तियां थीं जिन पर लिखा था 'नशा छोड़ो - परिवार जोड़ो', 'नशा नाश की जड़ है भाई, इनसे दूर रहो मेरे भाई' 'गुटका बीड़ी शराब तम्बाकू, स्वास्थ्य संपदा के ये डाकू' 'पिटती पत्नी बिकते जेवर, छोड़ शराबी अपने तेवर' 'बीड़ी पीकर खांस रहा है, मौत के आगे नाच रहा है', टीबी कैंसर मौत की सीढ़ी बंद करो ये गुटखा बीड़ी । बच्चे बड़े उत्साह के साथ नारे भी लगा रहे थे। ब्लॉक युवा समन्वयक डॉ० धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि गायत्री परिवार के अभियान को आज की आवश्यकता बताते हुए कहा कि बहुत सारे ऊर्जावान साथी आज नशे की लत में पड़कर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं, गायत्री परिवार ऐसे भटके लोगों को सही दिशा देने का श्रेष्ठ प्रयास ज़मीनी स्तर पर कर रहा है।

नशामुक्त अभियान में गायत्री परिवार के प्रतिनिधि जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह, उप समन्वयक राधेश्याम तिवारी, जिला युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह, ब्लॉक युवा समन्वयक डॉ० धर्मेंद्र तिवारी, साधू सिंह, फूल सिंह, कपिल सिंह रब्लू, सुमित साहू, अतुल सिंह, अमित सिंह, अजीत सिंह, प्रशांत सिंह, राम मिलन सिंह, प्रमोद सिंह, राकेश तिवारी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश

   

सम्बंधित खबर