गंगा संरक्षण जागरुकता के लिए कुंभ मेले में लगेगा गंगा समग्र का शिविर
- Admin Admin
- Dec 02, 2024
संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का लिया गया संकल्पदेहरादून, 2 दिसंबर (हि.स.)। गंगा समग्र उत्तराखंड प्रांत की सोमवार को हुई बैठक में आगामी कुंभ मेले में गंगा समग्र के शिविर की रूपरेखा और उससे जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा हुई। इस अवसर पर गंगा संरक्षण और जागरुकता से जुड़े कई अन्य मुद्दों पर भी विमर्श हुआ। बैठक में सदस्यों ने अपने विचार रखे और कुंभ मेले में गंगा समग्र के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। इसके अलावा कुंभ
मेले में शिविर लगाने के संबंध में विभिन्न जिम्मेदारियों को लेकर दिशा-निर्देश तय किए गए। बैठक में राष्ट्रीय मंत्री रामाशंकर, राष्ट्रीय सह संपर्क प्रमुख प्रकाश, संगठन मंत्री निरंजन त्रिवेदी, प्रांत सह-संयोजक उऋण सिंह, प्रांत संरक्षक तेजोराज पटवाल, भूपेंद्र भट्ट, सुदीप जुगरान और पितांबर सिंह सहित कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण