पश्चिम रेलवे ने रिकॉर्ड समय में बोनस का शत-प्रतिशत किया भुगतान

अहमदाबाद, 05 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम रेलवे ने रेलवे बोर्ड की घोषणा के 24 घंटे के भीतर सभी पात्र कर्मचारियों यानी लगभग 85,000 अराजपत्रित कर्मचारियों को 143 करोड़ रुपये की उत्पादकता से जुड़े बोनस (पीएलबी) का 100 फीसदी भुगतान सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी विनीत अभिषेक के अनुसार पश्चिम रेलवे में कार्यरत सभी अर्थात लगभग 85,000 अराजपत्रित कर्मचारियों को उत्पादकता से जुड़ा बोनस (पीएलबी) वितरित किया गया है। यह उत्कृष्ट उपलब्धि छह मंडलों, सभी कारखानों, इकाइयों और मुख्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों की अटल प्रतिबद्धता और अथक प्रयासों का प्रमाण है, जिन्होंने निर्बाध वितरण सुनिश्चित करने के लिए लेखा विभाग के साथ पूर्ण समन्वय के साथ कार्य किया। पश्चिम रेलवे की यह उपलब्धि अपने कर्मचारियों के प्रति प्रतिबद्धता और उनके कल्याण को प्राथमिकता देने के संकल्प को रेखांकित करती है।

---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर