देव एक्सलरेटर लाएगी 125 करोड़ का आईपीओ, सेबी के पास जमा किया ड्राफ्ट पेपर

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (हि.स.)। फ्लेक्सिबल ऑफिस स्पेस तैयार करने वाली कंपनी देव एक्सलरेटर लिमिटेड ने अपने आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) जमा करा दिया है। कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 125 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

कंपनी के अनुसार इस आईपीओ में केवल 2.47 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) नहीं होगा। आईपीओ क्लोज होने के बाद कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे।

कंपनी द्वारा सेबी के पास जमा कराए डीआरएचपी के अनुसार आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे में से 68.95 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी अपने नए केंद्र में फिट आउट्स और उनके सिक्योरिटी डिपॉजिट्स के लिए करेगी। इसके अलावा 30 करोड़ रुपये का इस्तेमाल पुराने कर्जों को आंशिक या पूरी तरह से चुकता करने में किया जाएगा। इसके अलावा बचे हुए पैसे का इस्तेमाल मार्केटिंग कैपेसिटी को मजबूत करने और ब्रांड बिल्डिंग एक्सरसाइज जैसे सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। कंपनी का इरादा नोएडा, गुरुग्राम, अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, सूरत, मुंबई, गोवा और जयपुर जैसे शहरों में अपने काम के विस्तार करने का भी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

   

सम्बंधित खबर