-बोले, जनसमस्याओं का प्राथमिकता से किया जाएगा निवारण
गुरुग्राम, 7 नवंबर (हि.स.)। नवनियुक्त उपायुक्त अजय कुमार ने गुरुवार को गुरुग्राम स्थित लघु सचिवालय में अपना पदभार ग्रहण कर लिया। वर्ष 2013 बैच के आईएएस अधिकारी अजय कुमार ने पद संभालने के बाद कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से निवारण करना रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी आपस में समन्वय रखते हुए एक टीम के रूप में कार्य करें।
आईएएस अधिकारी अजय कुमार यहां से पहले रोहतक जिला में उपायुक्त के तौर पर सेवारत थे। वह भिवानी, नूंह और महेंद्रगढ़ में भी उपायुक्त रह चुके हैं।लघु सचिवालय में पहुंचने पर एडीसी हितेश कुमार मीणा, जिला परिषद के सीईओ जगनिवास, एसडीएम रविंद्र कुमार, पटौदी के एसडीएम दिनेश लुहाच, मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, नगराधीश आदित्य विक्रम व सहकारी समितियों के जिला रजिस्ट्रार लोकेश यादव ने उपायुक्त का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उपायुक्त अजय कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला के प्रमुख मुद्दों को लेकर बातचीत की।
उन्होंने कहा कि किसानों को डीएपी खाद मिलने में कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। इस पर एसडीएम दिनेश लुहाच ने बताया कि किसानों को सुचारू रूप से डीएपी दी जा रही है। पर्याप्त मात्रा में डीएपी यहां उपलब्ध है। उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि जिला में विकास कार्यों के जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उनको गति प्रदान करते हुए समय पर पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम, मानेसर जैसे शहरी क्षेत्र की जनसमस्याओं का निवारण एमसीजी, जीएमडीए, एचएसआईडीसी, एमसीएम आदि संबधित एजेंसियों के साथ मिल कर किया जाएगा। इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी नरेश कुमार, बादशाहपुर के तहसीलदार गुलाब सिंह, नायब तहसीलदार आशीष मलिक, कृषि उपनिदेशक डा. अनिल तंवर, जिला खनन अधिकारी अनिल कुमार भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा