नवजात बेटियों व माताओं को बधाई संदेश मिठाई व प्रोटेक्शन किट देकर किया सम्मानित
- Admin Admin
- Oct 04, 2024
जैसलमेर, 4 अक्टूबर (हि.स.)। ज़िला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के तत्त्वाधान में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की साप्ताहिक गतिविधियों के क्रम में आज मातृ एवं स्वास्थ्य केन्द्र में नवजात बेटियों तथा उनकी माताओं को बेटी के जन्म पर स्वरूप नारियल, बधाई संदेश, हिमालय बेबी किट देकर बेटी जन्मोत्सव मनाया गया। कलक्टर प्रताप सिंह ने माताओ से रूबरू होते हुए कहा कि बेटी की अच्छी परवरिश, बेहतर शिक्षा देवें जिससे बेटियां आगे बढ कर जिले व परिवार का गौरव बढ़ाएं।
कलेक्टर सिंह ने कहा गत कई वर्षो से ज़िले में बाल लिंगानुपात में निरंतर सुधार हो रहा है फिर भी कुछ जगह पर लिंग् भेद और लिंग् चयन की मानसिकता व्याप्त है जोकि बालिकाओं के जन्म और उनके अस्तित्व को जोखिम में डालता है। इस सोच के उन्मुलन के लियें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहिम से जुड़ना होगा।
इस मौके पर उपनिदेशक अशोक कुमार गोयल ने कहा कि जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता नियमित रूप से बेटियों के बेहतरीन ढंग से आर्थिक, शैक्षणिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत है लेकिन व्यक्तिगत स्तर पर मेरी बेटी मेरा अभिमान के सिद्धांत को आत्मसात करना होगा जिससे वर्तमान युग की प्रतिर्स्पद्वा की दौड़ में बेटियां सशक्त नारी बन पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सकें।
कलेक्टर सिंह ने सखी केन्द्र का भी निरीक्षण किया उन्होंने केंद्र पर आने वाली महिलाओं को आश्रय, चिकित्सा एवं विधिक सहायता को नियमित रूप से प्रदान करने के निर्देश दिये। इस दौरान संरक्षण अधिकारी चंद्रवीर सिंह भाटी ने बताया कि केन्द्र के व्यापक प्रचार-प्रसार, पोस्टर व पेम्फ्लेट द्वारा आंगनवाडी व साथिनो के माध्यम से ग्राम स्तर तक किया जा रहा है ताकि पीड़िता बालिका व महिला सहायातार्थ केन्द्र तक पहुँच सके।
इस अवसर पर चिकित्सा विभाग से डॉ.राजेंद्र पालीवाल, डॉ.चंदनसिंह तंवर, सुमित्रा नर्स, एक्शनएड-यूनिसेफ से जिलाा समन्वयक ज़हीर आलम व जितेंद्र शर्मा व सखी केन्द्र से रानी राठौड़ तथा दीपिका आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर