दीपावली की सफाई के दौरान घर से आभूषण चाेरी करने के मामले के तीन गिरफ्तार, खरीदार से जेवर बरामद

चित्तौड़गढ़, 7 अक्टूबर (हि.स.)। शहर के कुंभानगर इलाके में दीपावली पर एक घर में साफ सफाई के लिए घुस सोने के जेवरात चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा क्रिया है। शहर की सदर पुलिस ने चोरी में लिप्त व खरीदार सहित तीन आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। खरीदार से चोरी किए सोने के आभूषण भी बरामद कर लिए है। मामले में पूर्व में एक महिला को गिरफ्तार कर तीन नाबालिग को डिटेन किया जा चुका है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत एक अक्टूबर को कुंभानगर निवासी महिला शकुन्तला लड्ढा के सोने के जेवरात चोरी हो जाने की रिपोर्ट थाने में दी थी। रिपोर्ट के अनुसार 25 सितंबर को दिन के समय सफाई कार्य के लिए पडोस में सफाई का काम करने वाली बाई सन्तोष कंवर से बात की थी। दीपावली की सफाई का काम करने के लिए संतोष कंवर ने अपने नाती को प्रार्थिया शकुंतला के यहां भेजा था। इसके पांच दिन बाद प्रार्थिया ने अपनी अलमारी में रखे गहने पहनने के लिए निकालने चाहे। तब उसे पता चला कि गहने अलमारी में नहीं है और अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। प्रार्थिया ने आशंका जताई कि संतोष कंवर के नाती ने घर से 150 ग्राम सोने के आभूषण चुराए हैं। इस चोरी में सफाई वाली संतोष कंवर की भी मिली भगत है। रिपोर्ट पर पुलिस ने सदर थाने पर प्रकरण दर्ज किया। सदर थानाधिकारी गजेंद्रसिंह एवं टीम ने जांच कर मामले का खुलासा किया। मामले मे पूर्व में संतोष कंवर सिसोदिया को गिरफ्तार कर तीन नाबालिग को निरूद्ध किया जा चुका है। वहीं पुलिस ने सोमवार को करणी माता का खेड़ा निवासी रमेश पुत्र किशनलाल कीर, रेलवे कॉलोनी निवासी दीपक पुत्र बबलूराम मीणा तथा खरीदार शहर के न्यू दिवाकर नगर, चामटी खेड़ा निवासी विजय पुत्र राजेन्द्र सोनी को गिरफ्तार किया। मामले में पुलिस का अग्रिम अनुसंधान जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

   

सम्बंधित खबर