पूर्व मंत्री बबनराव घोलप सैकड़ों समर्थकों सहित भाजपा में शामिल
- Admin Admin
- Jun 17, 2025

मुंबई, 17 जून (हि.स.)। शिवसेना यूबीटी के नेता और पूर्व मंत्री बबनराव घोलप मंगलवार को अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने पार्टी में उनका स्वागत किया। इससे शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को करारा झटका लगा है।
बावनकुले ने कहा कि भाजपा में हर प्रवेश विकास के लिए होता है। बिना किसी अपेक्षा के सभी ने नासिक के विकास के लिए ही भाजपा का साथ दिया है। नासिक जिले के बदलाव के लिए ये प्रवेश बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने प्रवेश करने वाले सभी लोगों से आगामी चुनाव में भाजपा को 51 प्रतिशत से अधिक वोट दिलाने के लिए कड़ी मेहनत करने की अपील की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव