गोपालपुरा बाइपास पर त्रिवेणी नगर आरओबी से गुर्जर की थड़ी तक बनेगी एलीवेटेड रोड, निविदा जारी

जयपुर, 9 अप्रैल (हि.स.)। जेडीसी आनन्दी की अध्यक्षता में बुधवार को जेडीए के मंथन सभागार में कार्यकारी समिति की 249वीं बैठक संपन्न हुई।

जेडीसी ने बताया कि गोपालपुरा बाईपास पर त्रिवेणी नगर आरओबी से गुर्जर की थड़ी तक एलीवेटेड रोड निर्माण के निविदा प्रपत्र का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा जोन-6 में कालवाड़ रोड़ से खिरणी फाटक रोड तक एवं अजमेर-दिल्ली बाईपास से खातीपुरा रोड तक वर्षा जल निकासी के लिए ड्रेनेज निर्माण की निविदा का अनुमोदन किया गया।

(सीबीआई फाटकपर एलसी 214 पर और जयपुर सवाईमाधोपुर रेलवे लाइन पर सालिग्रामपुरा फाटक एलसी 67 (ए) पर आरओबी के निर्माण कार्य के लिए पूर्व में आमंत्रित निविदा को निरस्त करने एवं नवीन निविदा आमंत्रित करने की कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर