सरदार पटेल एम्प्लायमेंट जोन के लिए कुर्मी समाज के नेताओं ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

लखनऊ,17 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीते दिनों सदन में किये गये एलान से प्रदेश के पटेल समाज में खुशी है। कुर्मी समाज के कई नेताओं की मुख्यमंत्री से साेमवार काे एकसाथ मुलाकात यही इशारा करती है। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान संगठन के प्रमुखों ने साझा आभार पत्र योगी आदित्यनाथ को सौंपा है।

प्रतिनिधिमण्डल ने आभार पत्र में लिखा कि जहां पूर्व की सरकारें देश की राजधानी में उनके स्मारक के लिए एक छोटा स्थान भी नहीं दे पाई, वहीं मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश की राजधानी सहित प्रदेश के सभी जिलाें में 100 एकड़ का रोजगार क्षेत्र यानी 7500 एकड़ भूमि देकर एक ऐतिहासिक काम किया है।

बौद्धिक विचार मंच के अध्यक्ष डॉ क्षेत्रपाल गंगवार और पूर्व आईएएस अरुण कुमार सिन्हा, अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा (निरंजन शाखा) के अध्यक्ष वीएस निरंजन, सर्वेश कटियार, अशोक मेहता, डी. एम. कटियार, पटेल प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष ज्ञान सिंह व बीजेपी एमएलसी अवनीश कुमार सिंह और विधायक शशांक सिंह ने मुख्यमंत्री से भेंट की।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों विधानसभा के बजट सत्र में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर जनपदीय एप्वाइंटमेंट जोन विकसित करने का एलान किया गया है। इसके अंतर्गत 100 एकड़ क्षेत्रफल में पीपीपी मोड पर एप्वाइंटमेंट जोन विकसित किया जाना है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर