गुरुग्राम पुलिस की कार्यप्रणाली से रूबरू हुए हिपा में प्रशिक्षण ले रहे अधिकारी
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
-गुरुग्राम पुलिस मुख्यालय में प्रशिक्षु अधिकारियों का कराया गया भ्रमण
गुरुग्राम, 2 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) द्वारा आयोजित 8-सप्ताह के स्पेशल फाउंडेशन कोर्स के अंतर्गत 18 अधिकारी प्रशिक्षुओं (आईपीएस, आईपी एंड टीएएफएस एवं आईएफएस) का मंगलवार को गुरुग्राम पुलिस मुख्यालय में अध्ययन भ्रमण कराया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य अधिकारियों को वास्तविक पुलिस कार्यप्रणाली, आधुनिक कानून-व्यवस्था तंत्र, साईबर सुरक्षा उपायों तथा महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न अभियानों की व्यावहारिक समझ प्रदान करना रहा।
हिपा द्वारा पुलिस आयुक्त गुरुग्राम विकास कुमार अरोड़ा से विशेष अनुरोध पर आयोजित इस दौरे में प्रशिक्षुओं को गुरुग्राम पुलिस की परिचालन प्रणाली से अवगत कराने के लिए एक विस्तृत प्रस्तुति श्रृंखला आयोजित की गई, जिसमें गुरुग्राम पुलिस के सम्बन्धित अधिकारियों ने सम्बन्धित कार्यप्रणाली के बारे में संबोधित किया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा, संगीता कालिया, डा. अर्पित जैन सहित गुरुग्राम के कई अधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान प्रशिक्षु अधिकारियों को गुरुग्राम पुलिस की कार्यप्रणाली प्रस्तुतकर्ता डीसीपी ईस्ट गुरुग्राम गौरव ने गुरुग्राम पुलिस के प्रशासनिक ढांचे, ऑपरेशनल सिस्टम, सामुदायिक पुलिसिंग एवं आधुनिक तकनीकों के उपयोग पर प्रस्तुति दी। ट्रैफिक प्रबंधन एवं नियमन तंत्र पर डीसीपी यातायात राजेश मोहन ने शहर के ट्रैफिक नियंत्रण उपाय, इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम,, दुर्घटना विश्लेषण तथा सडक़ सुरक्षा अभियानों पर विस्तृत ब्रीफिंग दी। साइबर क्राइम एवं डिटेक्शन मॉडल प्रस्तुतकर्ता एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने साईबर अपराधों की बदलती प्रवृत्तियां, डिजिटल फ्रॉड, साईबर फॉरेंसिक प्रक्रिया एवं त्वरित कार्यवाही तंत्र पर प्रस्तुति दी। यह अध्ययन भ्रमण प्रशिक्षु अधिकारियों को वास्तविक फील्ड अनुभव प्रदान करने और लोक प्रशासन में आवश्यक समन्वय, प्रोफेशनलिज्म, रिस्पॉन्सिवनेस तथा नेतृत्व क्षमताओं को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। गुरुग्राम पुलिस के अनुभवी अधिकारियों के मार्गदर्शन से प्रतिभागियों को आधुनिक पुलिसिंग मॉडल की समझ मिली। यह प्रयास प्रदेश में गुड गवर्नेंस की अवधारणा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



