सोनीपत: अवैध खनन में पकड़े गए वाहन से सवा तीन लाख जुर्माना वसूला
- Admin Admin
- Apr 17, 2025

सोनीपत, 17 अप्रैल (हि.स.)। जिले में अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई
की है। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि महानिदेशक, खान एवं भू-विज्ञान विभाग,
हरियाणा के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है और
दिन-रात निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को खान एवं भू-विज्ञान विभाग, सोनीपत तथा हरियाणा
राज्य प्रवर्तन ब्यूरो, मिमारपुर की संयुक्त टीम ने खनिज ले जा रहे वाहनों की जांच
की। इस दौरान मुरथल गांव में एक अवैध खनन में संलिप्त वाहन पकड़ा गया। वाहन के स्वामी
ओम सिंह पुत्र जयलाल, निवासी बढ़ खालसा से 3.25 लाख रुपये का जुर्माना वसूलने के बाद
वाहन छोड़ा गया। यह राशि सरकारी खजाने में जमा कराई गई है।
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि भविष्य में अवैध खनन में लिप्त
पाए जाने पर किसी भी व्यक्ति या वाहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिलेवासियों
से अपील की कि वे इस प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों से दूर रहें, क्योंकि इससे न केवल
आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि पर्यावरण को भी गंभीर क्षति पहुँचती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना