किश्तवाड़ में भीषण आग लगने से 70 से अधिक घर जलकर राख
- Admin Admin
- Oct 14, 2024
किश्तवाड़ 14 अक्टूबर (हि.स.)। किश्तवाड़ जिले के मारवाह के सुदूर इलाके में सोमवार को भीषण आग लगने से 70 से अधिक घर जलकर राख हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक घर में आग लग गई और उसके आसपास के अन्य घरों में भी आग लग गई जिससे 70 से अधिक घर जलकर राख हो गए। उन्होंने कहा कि अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा के कर्मी हवाई मार्ग से घटनास्थल पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि वहां कोई मोटर योग्य सड़क नहीं है जिससे दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच सकें।
वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और स्थानीय लोगों की मदद कर रहे हैं ताकि आग बुझाई जा सके। यह आग उस समय भड़की हुई थी जब यह रिपोर्ट दर्ज की गई थी। अभी तक आग की घटना में किसी के हताहत होने या किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि अनंतनाग से दमकल स्टेशन भी अपने समकक्षों की सहायता के लिए वारवान क्षेत्र की ओर जा रहे हैं। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा के उप निदेशक मोमिन.उल.इस्लाम ने बताया कि वह अधिकारियों के साथ आग पर काबू पाने के उपायों की निगरानी के लिए घटनास्थल पर जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी