![](/Content/PostImages/596de868a9ee9f62d19e2c9dae99a89a_1833316786.jpg)
-वेल्डिंग के दौरान चिंगारी लकड़ी के ढेर पर गिरी
-फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया
अहमदाबाद, 8 फ़रवरी (हि.स.)। अहमदाबाद के साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन की कंस्ट्रक्शन साइट पर शनिवार सुबह आग भड़क उठी। आग को देखकर वहां काम कर रहे श्रमिकों में भगदड़ मच गई। उन्होंने भागकर किसी तरह जान बचाई। फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी तरह की जानहानि की खबर नहीं है।
अहमदाबाद फायर ब्रिगेड के डिवीजनल फायर ऑफिसर इनायत शेख ने बताया कि साबरमती बुलेट ट्रेन की कंस्ट्रक्शन साइट पर सुबह 6.30 बजे आग की घटना का कॉल आया था। इसके बाद सबसे पहले साबरमती और चांदखेड़ा फायर स्टेशन से दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। इसके बाद शाहपुर, नवरंगपुरा, मणिनगर, जमालपुर समेत जगहों से 14 गाड़ियों को रवाना किया गया। कंस्ट्रक्शन साइट पर छत भरने का काम चल रहा था। इसी दौरान वेल्डिंग की चिंगाड़ी उड़कर लकड़ियों पर चली गई, जिससे आग लगी।
एक अन्य फायर ब्रिगेड कर्मचारी के अनुसार श्रमिकों ने बताया कि वेल्डिंग के काम के दौरान चिंगारी लकड़ी के ढेर पर जा गिरी, जिसके बाद हवा की रफ्तार तेज होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रोजेक्ट के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। प्रोजेक्ट अधिकारी के अनुसार आग की प्राथमिक वजह अस्थाई शटरिंग के काम के दौरान वेल्डिंग से निकली चिंगारी की वजह से आग लगी हो सकती है। फायर ब्रिगेड जवानों ने तत्काल कार्यवाही कर आग बुझा दी। किसी तरह की जानहानि नहीं हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय