अमरावती में सेंट्रल बैंक शाखा में आग लगने से लाखों के नोट जलकर खाक

मुंबई, 15 मार्च (हि.स.)। अमरावती जिले में स्थित चांदूर रेलवे स्टेशन के पास सेंट्रल बैंक की इमारत में शनिवार दोपहर अचानक आग लग जाने से लाखों रुपये के नोट और अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। पुलिस बैंक की शाखा में नुकसान का पता लगा रही है।

पुलिस के अनुसार अमरावती जिले के चांदुर स्टेशन के पास ही सेंट्रल बैंक की बिल्डिंग है। इसी में सेंट्रल बैंक की शाखा भी है। आज दोपहर करीब 12 बजे अचानक बैंक की शाखा में एक जगह से धुआं निकलता दिखाई दिया और सभी कर्मचारी और ग्राहक भागकर सुरक्षित बाहर निकल गए । इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले ही आग ने बैंक की शाखा सहित पूरी बिल्डिंग को चपेट में ले लिया। जिससे नकदी, महत्वपूर्ण दस्तावेज और बैंक के कैश काउंटर के फर्नीचर सहित अन्य सामग्रियां जलकर खाक हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाया। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर