बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स मेट्रो स्टेशन के बेसमेंट में आग, कोई हताहत नहीं
- Admin Admin
- Nov 15, 2024
मुंबई, 15 नवंबर (हि.स.)। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में मुंबई मेट्रो स्टेशन के बेसमेंट में शुक्रवार को दोपहर में अचानक आग लग जाने से अफरातफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
मुंबई नगर निगम के अनुसार बीकेसी के मेट्रो स्टेशन के बेसमेंट में स्टोर रूम में लकड़ी और फर्नीचर रखा गया था। यह बेसमेंट जमीन के अंदर करीब 40-50 फीट नीचे है। आग लगने के बाद स्टेशन पर से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। आग जमीन के अंदर बने स्टोर रूम में लगी है, इसलिए फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
मेट्रो ने एक बयान में कहा कि एंट्री और एग्जिट ए4 से आग लगने के कारण बीकेसी स्टेशन पर यात्री सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं। मेट्रो ने वैकल्पिक बोर्डिंग के लिए बांद्रा कॉलोनी स्टेशन पर जाने की सलाह दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव