
झज्जर, 26 अप्रैल (हि.स.)। जिला के गांव माजरा में चल रहे गेहूं खरीद केंद्र में आग लगने से गेहूं भरने के लिए रखी गई 3000 खाली बोरियां जल गई। मंडी के पास ही खेत में गेहूं की फसल के अवशेषों में लगी आग के पतंगे अनाज मंडी तक पहुंच गए और हजारों रुपये का बारदाना नष्ट हो गया।
मार्केट कमेटी ने झज्जर जिला के गांव माजरा में भी आसपास के इलाके के किसानों की गेहूं की फसल खरीदने के लिए गेहूं खरीद केंद्र (अस्थायी अनाज मंडी) की स्थापना की है। यहां पर पिछले कई दिन से गेहूं की खरीद सुचारू रूप से चल रही है। खरीद एजेंसी ने किसानों से खरीदे जाने वाले गेहूं को भरने के लिए बड़ी संख्या में टाट की बोरियां भी यहां स्टोर करके रखी हैं। शनिवार की दोपहर को बारदाने में आग लग गई। आग लगी देख मंडी में काम कर रहे श्रमिकों, आढतियों और किसानों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन काफी संख्या में खाली बोरियां जल गई। अनाज से भरी 200 बोरियों के ढेर तक भी आग जा पहुंची, लेकिन बचाव कर रहे लोगों ने गेहूं को नहीं जलने दिया और आग बुझा दी। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड भी घटनास्थल पहुंची।
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज