कल्याण में वर्टेक्स बिल्डिंग में आग लगने से अफरा9तफरी, कोई हताहत नहीं
- Admin Admin
- Nov 26, 2024

मुंबई, 26 नवंबर (हि.स.)। कल्याण पश्चिम के आधारवाड़ी इलाके में स्थित प्रसिद्ध वर्टेक्स हाउसिंग सोसाइटी के एक फ्लैट में मंगलवार शाम को आग लग जाने से अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही कल्याण डोंबिवली नगर निगम की टीम और फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और पूरी इमारत को खाली करवा लिया गया है। मौके पर आग बुझाने का प्रयास जारी है।
पुलिस के अनुसार वर्टेक्स हाउसिंग सोसाईटी के एक फ्लैट में मंगलवार शाम को शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी। यह आग देखते ही देखते अन्य फ्लैट को भी अपने घेरे में ले लिया। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल केडीएमसी की टीम फायर ब्रिगेड के जवान मौके पहुंचे और पूरी इमारत को तत्काल खाली करवा लिया, इससे इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। खबर लिखे जाने तक मौके पर आग बुझाने का प्रयास फायर ब्रिगेड के जवान कर रहे थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव