अंधेरी में सड़क पर गैस पाइपलाइन में लीकेज से लगी आग, झुलसे तीन लोग अस्पताल में भर्ती
- Admin Admin
- Mar 09, 2025

मुंबई, 09 मार्च (हि.स.)। अंधेरी ईस्ट में तक्षशिला गुरुद्वारा सोसाइटी के पास रविवार को सुबह सड़क पर गैस पाइपलाइन में लीकेज के बाद लगी आग में लोग झुलस गए। इन तीनों को तत्काल बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा केयर सेंटर में भर्ती करवाया गया है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और महानगर गैस लिमिटेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है। डीएन नगर पुलिस स्टेशन की टीम यहां आग लगने के कारणों का पता कर रही है।
पुलिस के अनुसार आज सुबह शेर-ए-पंजाब सोसाईटी के पास महानगर गैस लिमिटेड की पाइपलाइन में लीकेज होने से अचानक आग लग गई थी। उसी समय सड़क पर मोटर साइकिल से जा रहे अरविंदकुमार कैथल (21), अमन हरिशंकर सरोज ( 22) और एक ऑटोरिक्शा चालक सुरेश कैलास गुप्ता (52) इस आग की चपेट में आ गए। इन तीनों को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा केयर सेंटर के डॉ. ललित ने बताया कि तीनों को अस्पताल की मेडिकल इंटेंसिव केयर यूनिट में रखा गया है और इलाज जारी है।
--------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव