रायगढ़ जिले के नेरल में फायरिंग, एक घायल

मुंबई, 26 नवंबर (हि.स.)। रायगढ़ जिले के नेरल में बीती रात दो हमलावरों ने एक व्यक्ति पर दो राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। घायल व्यक्ति को नेरल प्राथमिक केंद्र में भर्ती कराया गया है।

नेरल पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक शिवाजी धवले ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात सचिन भवर नामक व्यक्ति नेरल में स्थित स्वामी समर्थ चाल में अपने घर लौट रहे थे। उसी समय दो हमलावर मोटरसाइकिल से आए और भवर पर दो राउंड फायरिंग कर फरार हो गए। इनमें एक गोली चूक गई, जबकि दूसरी गोली उनकी कमर में लग गई। इस घटना के बाद घायल भवर को नेरल प्राथमिक केंद्र में भर्ती करवाया गया। इसके बाद सीसीटीवी की जांच की गई , जिससे एक आरोपित की पहचान अविनाश जगन्नाथ मारके के रुप में की गई है। आरोपित पर धुले शहर में 15 मामले दर्ज हैं और वह वॉन्टेड है । अब तक की जांच में पता चला है कि इस घटना में घायल भवर और आरोपित कुछ साल पहले स्वामी समर्थ चाल में रहते थे। उसी समय भवर और आरोपित का विवाद हुआ था। इसलिए संदेह है कि आरोपित ने पुरानी दुश्मनी की वजह से भवर पर फायरिंग की होगी। पुलिस फिलहाल आरोपितों को सरगर्मी से तलाश रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर