मुंबई में व्यापारी पर फायरिंग करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, तीन फरार
- Admin Admin
- Jan 07, 2025
मुंबई, 07 जनवरी (हि.स.)। दक्षिण मुंबई में स्थित कालबादेवी इलाके में व्यापारी पर सोमवार की रात को फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में तीन फरार बदमाशों की गहन तलाश की जा रही है। व्यापारी के पास से 50 लाख रुपये कीमत का सामान लूटा गया था, जिसमें से काफी सामान बरामद किया गया है। इस मामले की छानबीन एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
पुलिस के अनुसार दक्षिण मुंबई में स्थित कालबादेवी इलाके में तीन बदमाशों ने सोमवार देर रात व्यापारी पर गोली चलाकर उनके पास से बैग छीन लिया और फरार हो गए। इस मामले में घायल व्यापारी का इलाज सैफी अस्पताल में हो रहा है। पुलिस उपायुक्त प्रवीण मुंडे के अनुसार इस मामले को मुंबई पुलिस ने एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया और मामले की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की गई। जांच में पता चला कि कुल पांच बदमाश थे। इनमें से दो को गिरफ्तार किया गया है और तीन की तलाश जारी है। अब तक की जांच में पता चला है कि व्यापारी के यहां काम करने वालों ने ही अंदरुनी जानकारी आरोपितों को दी थी। इसलिए पुलिस व्यापारी के यहां काम करने वालों से भी पूछताछ कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव