महाराष्ट्र में अब तक जीबीएस से छह की मौत व 173 बीमार
मुंबई, 7 फरवरी (हि.स.)। मुंबई के अंधेरी में शुक्रवार को गिलियन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) का पहला मरीज मिलने से सनसनी फैल गई है। जीबीएस पीड़ित 64 वर्षीय महिला का इलाज सेवन हिल्स अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है।
मुंबई नगर निगम के आयुक्त और प्रशासक भूषण गगरानी ने शुक्रवार काे बताया कि मरीज का इलाज बीएमसी संचालित अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में इलाज चल रहा है। अंधेरी में रहने वाले जीबीएस पीड़ित को बुखार और दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जांच के बाद वह जीबीएस पीड़ित पाया गया है ।
अंधेरी इलाके में जीबीएस मरीज मिलने बाद भाजपा विधायक मुरजी पटेल ने सेवन हिल अस्पताल का दौरा किया और अस्पताल में करीब 50 बेड जीबीएस के लिए आरक्षित रखने का निर्देश दिया है। साथ ही जीबीएस पीड़ित का इलाज महात्मा फुले स्वास्थ्य योजना के फंड से करने का भी निर्देश दिया है।
राज्य में शुक्रवार तक छह जीबीएस पीड़िताें की मौत हो चुकी है और 173 जीबीएस पीड़िताें का इलाज पुणे सहित राज्य के कई अस्पतालों में चल रहा है। इनमें 55 आईसीयू में हैं और 21 वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव