
-मनोहर लाल ने एक्स पर लिखा, ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे
चंडीगढ़, 14 मार्च (हि.स.)। होली के अवसर पर शुक्रवार को हरियाणा की राजनीति में नए रंग देखने को मिले। करीब एक दशक तक एक-दूसरे के विरुद्ध मोर्चा खोलने वाले हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज तथा पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल एक-दूसरे को रंग लगाते दिखे। मनोहर लाल होली के अवसर पर शुक्रवार को अनिल विज के अंबाला छावानी आवास पर पहुंचे। यहां दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के साथ होली मनाई।
मनोहर सरकार के पहले और दूसरे कार्यकाल में रहते हुए अनिल विज का उनके साथ कई मामलों में मतभेद सार्वजनिक होता रहा है। अब नायब सरकार में रहते हुए भी विज नायब सैनी के विरुद्ध मोर्चा खोल चुके हैं और पार्टी द्वारा विज को नोटिस भी जारी किया गया था। इन सब विवादों के बीच मनोहर लाल ने आज अंबाला पहुंचकर नई राजनीतिक चर्चाओं को जन्म दे दिया है।
अनिल विज से मुलाकात के बाद एक फोटो सोशल मीडिया एक्स पर साझा करते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने लिखा कि ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंंगे...। होली के पावन अवसर पर साथी अनिल विज से अंबाला में आत्मीय भेंट हुई। आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा