
हंसखली, 12 मई (हि.स.)। नदिया जिले के हंसखली थाने की पुलिस ने सोमवार को अभियान चलाकर चार बाग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। उनके साथ ही एक संदिग्ध भारतीय दलाल भी पकड़ा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार बांग्लादेशी लगभग एक वर्ष पहले अवैध तरीके से भारतीय क्षेत्र में घुसे थे। इसके बाद ये विभिन्न राज्यों में गए। घुसपैठियों की सोमवार सुबह एक दलाल की मदद से वापस बांग्लादेश लौटने की योजना थी। पुलिस ने गुप्त सूचना प्राप्त करने के बाद अभियान शुरू किया। इसके बाद चारों बांग्लादेशी घुसपैठियों और एक भारतीय दलाल को गिरफ्तार किया।
राणाघाट पुलिस जिला अधीक्षक आशीष बैज्या ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ कर पता लगाया जाएगा कि क्या इसमें कोई बड़ा गिरोह शामिल है और ये अवैध रूप से भारत में कैसे घुसे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा