नहाय-खाय के साथ 4 दिवसीय छठ महापर्व शुरु, डीएम एसपी ने लिया जायजा
- Admin Admin
- Oct 25, 2025
फर्रुखाबाद, 25 अक्टूबर (हि.स.)। छठ महापर्व पर गंगा तट पांचाल घाट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। नहाय खाय के साथ ही व्रतियाें ने पूजा अर्चना शुरू कर दी है। इस पर्व काे देखते हुए गंगा तट पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी व एसपी आरती सिंह ने मौके पर पहुंच कर सुरक्षा का जायजा लिया। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए गंगा घाटों पर प्रकाश की व्यवस्था की है ।
पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि छठ महापर्व पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं । सुरक्षा व्यवस्था में 2 सीओ, सात इंस्पेक्टर, तीन थाना प्रभारी , 15 दरोगा, 50 सिपाही, 20 महिला सिपाही, डेढ़ सेक्शन पीएसी को तैनात किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



