टेम्पो सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरा, चार लोगों की मौत, आठ अन्य घायल
- Admin Admin
- Mar 11, 2025

जम्मू, 11 मार्च (हि.स.)। मंगलवार सुबह रियासी जिले में एक टेम्पो वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया जिससे चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू से बागनकोट जा रहा टेम्पो वाहन अचानक सड़क से फिसलकर पास की गहरी खाई में गिर गया। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। घायलों को स्थानीय स्वयंसेवकों, पुलिस और संबद्ध फील्ड एजेंसियों द्वारा तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि अधिकारी ने बताया कि घायलों की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता