इस वर्ष 400 से अधिक पर्वतारोही ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की अनुमति मांगी
- Admin Admin
- Mar 20, 2025

काठमांडू, 20 मार्च (हि.स.)। दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8,848.86 मीटर) पर नेपाल के तरफ से चढ़ाई के लिए अब तक 400 से अधिक विदेशी पर्वतारोही ने अनुमति मांगीं है। इसी तरह लगभग 80 विदेशी पर्वतारोहियों ने माउंट ल्होत्से (8,516 मीटर) को स्केल करने के लिए अनुमति मांगीं है।
नेपाल में पर्वतारोहण कराने वाले कंपनियों के संगठन एक्सपीडिशन ऑपरेटर्स एसोसिएशन (ईओएएन) के महासचिव ऋषि भंडारी ने वृहस्पतिवार को बताया कि इस वर्ष के मौसम में 400 से अधिक पर्वतारोहियों को माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के लिए तैयारी की गई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए 500 से अधिक ग्राउंड स्टाफ और शेरपाओं को पर्वतारोहियों को अपने गंतव्य तक ले जाने और सुरक्षित रूप से वापस लाने के लिए इजाजत दी गई है।
भण्डारी ने बताया कि माउंट एवरेस्ट और माउंट ल्होटसे पर शिखर मार्गों का निर्माण करने के लिए 8K अभियान प्राइवेट लिमिटेड को आवश्यक जिम्मेदारी दी गई है। 2025 के लिए एवरेस्ट और ल्होत्से अभियानों के लिए रास्ता साफ करने और रस्सियों को स्थापित करने की जिम्मेदारी आठ शेरपा गाइडों की एक टीम को सौंप दी गई है, जिसका नेतृत्व एस्पायरिंग गाइड अशोक लामा ने किया है। इस टीम में कर्म ग्यालजेन शेरपा, पेम नूरबू शेरपा, मिंग दावा शेरपा, ताशी शेरपा, पासा रिनजी शेरपा, पश्तांजेन शेरपा और ताशी नूरबू शेरपा शामिल हैं।
मौसम की स्थिति के आधार पर, टीम का लक्ष्य मई के दूसरे सप्ताह से पहले रस्सी फिक्सिंग को पूरा करना है। फिक्सिंग टीमों के प्रशिक्षित चढ़ाई गाइड शिविर II से ऊपर की स्थिति की पूरी तरह से निगरानी करेंगे और एवरेस्ट और ल्होत्से के शिखर की ओर रस्सियों को ठीक करना शुरू करेंगे।
महासचिव भण्डारी ने बातया कि माउंट एवरेस्ट और माउंट ल्होत्से के अलावा माउंट अन्नपूर्णा (8,091 मीटर) के लिए 50, माउंट मकालू में 60 (8,463 मीटर), माउंट कंचनजंगा (8,586 मीटर) में 40 और माउंट धौलागिरी (8,167 मीटर) में 20 पर्वतारोहियों ने अनुमति मांगी है। भंडारी ने बताया कि पर्वतारोहियों के साथ-साथ श्रमिकों की सुरक्षा की सुनिश्चितता के लिए सरकारी हितधारकों और स्थानीय अधिकारियों के साथ चर्चा की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास