सोनीपत: सिविल अस्पताल में विवाद के बाद डिप्टी सीएमओ के अधिकार कम किए
- Admin Admin
- Nov 09, 2024
सोनीपत, 9 नवंबर (हि.स.)। सोनीपत
के नागरिक अस्पताल में डिप्टी सीएमओ डॉ.आशा सहरावत द्वारा एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
के साथ विवाद ने तूल पकड़ लिया है। बीते गुरुवार को अस्पताल के
एक्स-रे वार्ड के पास यह घटना हुई, जहां डॉ. आशा और कर्मचारी के बीच मरीजों के सामने
बहस हुई। इस घटना के बाद कर्मचारियों ने शनिवार को हड़ताल कर दी। विवाद शांत करने के
उद्देश्य से सिविल सर्जन ने डॉ. आशा से सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम का चार्ज वापस ले
लिया है और कुछ कर्मियों को उनके मूल स्थान पर भेजा गया है।
घटना
के दौरान कर्मचारी दीपक का कहना है कि उसने वीडियो बनाने के लिए अपना
मोबाइल निकाला, जिसे डॉक्टर और स्टाफ नर्स ने छीनने की कोशिश की। फिर दीपक के अनुसार,
उसके साथ हाथापाई की गई और उसे थप्पड़ मारे गए। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सोशल
मीडिया पर वायरल हो रही है। मामले
को शांत करने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम का चार्ज अब डॉ. राहुल आंतिल को सौंपा
गया है, जिन्होंने तुरंत कर्मियों को उनके पूर्व पदों पर लौटने का आदेश जारी किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना