एकतरफा प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने किशोरी की हत्या के बाद गाेली मारकर की खुदकुशी
- Admin Admin
- Dec 04, 2024
हाथरस, 04 दिसंबर (हि.स.)। सादाबाद क्षेत्र के गांव सरौठ में बुधवार को किशोरी की हत्या के बाद युवक ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस इस घटना को एक तरफा प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है। पुलिस के अधिकारियों ने मौका मुआयना किया।
अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, बुधवार को पूर्व प्रधान की पौत्री पशुओं के बाड़े में कामकाज के लिए गई थी। इस दौरान जब गोली चलने की आवाज आई तो सनसनी फैल गई। बाड़े में जब परिजन पहुंचे तो लड़की जमीन पर खून से लतपथ हालत में पड़ी थी। उसके सिर में गोली लगी थी, जबकि लड़के का शव भूसा वाले कमरे के बाहर पड़ा था। लड़की के परिजनों की मानें तो लड़के ने किशोरी की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को गोली मार ली।
घटना के तुरंत बाद अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ हिमांशु माथुर, प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राघव सहित तमाम पुलिस बल, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। फॉरेंसिक और पुलिस टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की है। घटनास्थल से कई खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक तमंचा 315 बोर बरामद किया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लड़के की पहचान कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरा में रहने वाला शिवम उर्फ भोला के रूप में हुई है। माता-पिता के निधन के बाद से वह सरवत में अपनी बहन के यहां रह रहा था। कुछ दिन पहले ही भोला ने बहन के जेवर को चोरी कर बेचा था। लड़की के परिवार का आरोप है कि लड़का उनकी बेटी काे परेशान करता था। इसी के चलते उसने यह कदम उठाया हाेगा। फिलहाल जिस प्रकार से घटना हुई है वह एक तरफा प्रेम प्रसंग की ओर भी इशारा कर रहा है। पुलिस अपनी जांच कर रही है, जो भी तथ्य सामने आयेंगेए, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना