तेलीबांधा गोलीबारी मामला : कुख्यात गैंगस्ट अमन साहू को आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

रायपुर, 14 अक्टूबर (हि.स.)।राजधानी के तेलीबांधा इलाके में एक कारोबारी के ऑफिस के बाहर गोलीबारी कराने का आरोपित कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को बीती आधी रात प्रोडक्शन वारंट पर कड़ी सुरक्षा के बीच झारखंड से रायपुर लाया गया है। उसे रायपुर क्राइम ब्रांच के ऑफिस में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। अमन साहू को आज कोर्ट में पेश किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि तेलीबांधा थाने के पास स्थित कंट्रक्शन कंपनी पीआरए ग्रुप के ऑफिस के बाहर 13 जुलाई 2024 को करीब 11 बजे पल्सर बाइक सवार दो नकाबपोश शूटरों ने दफ्तर के बाहर पार्किंग एरिया में फायरिंग की थी । फायरिंग की आवाज सुनकर सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग में 2 से 3 राउंड गोली चलाई।घटना के बाद नकाबपोश शूटर्स मौके से फरार हो गए थे ।पुलिस के जांच में इस फायरिंग का गैंगस्टर अमन साहू का हाथ होने की बात सामने आई थी।पुलिस ने इस मामले में झारखंड और पंजाब में स्पेशल टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए दोनों राज्यों से अब तक 12 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

   

सम्बंधित खबर