शोणितपुर (असम), 25 जनवरी (हि.स.)। शोणितपुर जिला के रंगपारा में एक पैसेंजर ट्रेन से भारी मात्रा में गांजा जब्त किया गया है। रंगापारा रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ट्रेन में अभियान चलाकर 12 किलो 300 ग्राम गांजा जब्त किया।
आरपीएफ ने आज बताया है कि शनिवार की तड़के जब्त किये गये गांजे की कीमत 1 लाख 23 हजार रुपये है। गांजा लाचित एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन से जब्त किया गया। बरामद गांजा को किसी गांजा तस्कर ने ट्रेन की सीट के नीचे छुपा दिया था। हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जब्त गांजे को आरपीएफ ने कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश