
मथुरा, 09 मार्च (हि.)। जनपद पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी गैंगस्टर फाति उर्फ असद को मुठभेड़ में मार गिराया। असद पर 36 से अधिक हत्या और डकैती के मामले दर्ज हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी फाति उर्फ असद को गोली लगी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
असद छैमार गिरोह का सरगना था और उत्तर प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में लूट, डकैती और हत्या के 36 से अधिक मामलों में वांछित था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक