वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोगीनन्द में लैंगिग समानता शिविर का आयोजन

नाहन, 4 फ़रवरी (हि.स.)। बाल विकास परियोजना अधिकारी नाहन ईशाक मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के अंर्तगत वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोगीनन्द में किशोर एवं किशोरियों के लिए लैंगिग समानता शिविर का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि इस शिविर में पाठशाला के लगभग 120 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया तथा इस अवसर पर लैंगिग समानता पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। उन्होंने बताया कि वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाले प्रतिभागियों क्रमशः समीर, अचला व नम्रता को विभाग की और से पुरस्कृत किया गया। उन्होंने बताया कि इस शिविर का मुख्य उददेश्य शिशु लिंग अनुपात में कमी, लैंगिग समानता को बढावा देना और लड़कियों को सशक्त बनाना है।

उन्होंने बताया कि कुमारी कृतिका समन्वयक ने बच्चों को बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना तथा सरकार द्वारा संचालित की जा रही अन्य योजनाओं की जानकारी दी। इसके अलावा जिला बाल संरक्षण इकाई नाहन की प्रवीन अख्तर ने सभी बच्चों को बाल संरक्षण संबंधी अधिनियाम, चाईल्ड़ लाईन, गुड टच बेड टच के बारे में विस्तार से बताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर