घाटकोपर में दो अलग-अलग आगजनी की घटनाओं में 13 लोग धुएं से प्रभावित
- Admin Admin
- Jan 31, 2025

मुंबई, 31 जनवरी (हि.स.)। घाटकोपर में शुक्रवार को तड़के दो अलग-अलग जगहों पर आगजनी की घटनाओं में 13 लोग धुएं से प्रभावित हो गए हैं। इनमें 12 लोगों का इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है। फायर ब्रिगेड की टीम ने दोनों जगह पर आग को बुझा दिया है।
पुलिस के अनुसार घाटकोपर के शांति सागर बिल्डिंग में शुक्रवार को तड़के करीब दो बजे अचानक मीटर केबिन में आग लग गई। इससे बिल्डिंग में मीटर केबिन के आस पास हिस्सा जल गया, लेकिन इस घटना के बाद आग का धुंआ पूरी बिल्डिंग में फैल गया। इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पहुंची और बिल्डिंग में अलग-अलग मंजिलों में फंसे करीब 90 लोगों को सुरक्षित बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया। इनमें से धुएं के कारण 13 लोग प्रभावित हुए थे। इन सभी को तत्काल नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। इनमें से 12 को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि एक का उपचार करके उसे बाह्य रोगी विभाग से छुट्टी दे दी गई। भर्ती किए गए सभी मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
इसके बाद शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े छह बजे घाटकोपर में आर एम भटकर मार्ग पर ओडियन मॉल के सामने कैलास प्लाजा नामक बिल्डिंग की तीसरी और चौथी मंजिल पर अचानक आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव